खून से लथपथ नाबालिग व घायल मां का जिला महिला अस्पताल में चल रहा इलाज
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गोंडा/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का भयावह मामला सामने आया है। मां के साथ शौच के लिए गई किशोरी को गांव के दो युवकों ने गन्ने के खेत में उठा ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। मां के विरोध करने पर युवकों ने उसे भी घायल कर दिया। परिजनों के पहुंचने पर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। खून से लथपथ नाबालिग को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घायल मां का इलाज बभनजोत सीएससी में चल रहा है।
घटना का विवरण
घटना खोडारे थाना क्षेत्र के एक गांव की है। शुक्रवार रात लगभग नौ बजे, कक्षा 7 की छात्रा अपनी मां के साथ शौच के लिए घर से निकली थी। मां आगे-आगे चल रही थी और किशोरी पीछे-पीछे। इसी बीच, गांव के दो युवक किशोरी का मुंह दबाकर गन्ने के खेत में उठा ले गए और गैंगरेप करने लगे। मां ने जब बेटी को पीछे न पाकर खोजा तो उसे गन्ने के खेत से आवाजें सुनाई दीं। वहां पहुंचने पर उसने देखा कि दो युवक उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहे थे। मां ने विरोध किया तो युवकों ने उसे लातों और पैरों से मारा, जिससे वह गिर पड़ी।
परिजनों और पुलिस की त्वरित कार्यवाही
मां की गुहार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और भाग रहे आरोपियों में से एक, सदाब, को पकड़ लिया। दूसरा आरोपी, तौफीक, फरार होने में सफल रहा। खून से लथपथ किशोरी और उसकी मां को ग्रामीणों ने उठाकर गन्ने के खेत से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल किशोरी व उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया।
कानूनी कार्यवाही और पुलिस का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर सदाब और तौफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।