बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बलिया/उत्तर प्रदेश
बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग को इलाज और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना मंगलवार को करीब तीन बजे की है जब नाबालिग की मां किसी कारणवश अपने मोहल्ले के दो घायल व्यक्तियों के साथ जिला अस्पताल गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही 25 वर्षीय युवक ने नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां को रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां ने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचित किया और फिर लिखित तहरीर भी दी।
सूचना मिलने पर उभांव थाने की पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी फाइम कुरैशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।