बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बिजनौर/उत्तर प्रदेश
बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। आरोपियों ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसके पिता को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसे घर के पास एक बाग में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता ने कुछ दिनों तक लोकलाज के डर से चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब उसे पता चला कि आरोपी उसका वीडियो दिखाकर उसे बदनाम कर रहे हैं, तो उसने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई।
परिजनों के साथ पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत ही मेडिकल जांच करवाते हुए नामजद आरोपियों, विकास और लवकुश, के खिलाफ गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।