लोनी में मदरसा शिक्षक ने धमकाकर बच्चे के साथ की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गाजियाबाद /उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। बिजनौर निवासी मदरसा शिक्षक साकिब पर 13 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चा घर लौटकर डर और गुमसुम हालत में था। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि मदरसे का शिक्षक उसके साथ कई दिनों से गंदा काम कर रहा है।
पीड़ित बच्चे ने अपने पिता को बताया कि शिक्षक उसे रात में अपने पास बुलाता और गंदा काम करता था। बच्चे के मुताबिक, शिक्षक उसे धमकी भी देता था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसकी जान चली जाएगी।
बच्चे की बात सुनने के बाद उसके पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी शिक्षक साकिब को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना अंकुर विहार थाना क्षेत्र के एक मदरसे की है, जहां बच्चा पढ़ाई के लिए जाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।