अस्थमा की बीमारी से पहले से ही पीड़ित थी युवती
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल/महराजगंज । निचलौल ब्लाक अंतर्गत ठूठीबारी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पंचमुखी शिवधाम ईटहिया मंदिर पर सोमवार को एक युवती अपने परिजनो के साथ पहुंची थी। जहां पर युवती जलाभिषेक करने के बाद मेले घूमने लगी। इसी बीच युवती गस आकर गिर गई। उसके बाद परिजनों आनन फानन में युवती को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने युवती की स्वास्थ्य जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर लगते ही मृत युवती के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र के महेशपुर कबेलवा गांव निवासी राज बिहारी मौर्य की बेटी सोनी (20) परिजनों के साथ सावन के दूसरे सोमवार पर सुप्रसिद्ध पंचमुखी शिव धाम ईटहिया मंदिर पर जलाभिषेक करने पहुंची थी। जहां पर सोनी जलाभिषेक करने के बाद मेला घूमने लगी। इसी बीच अचानक सोनी गस खाकर गिर गई। परिजन सोनी को अचेत अवस्था में देख सन्न हो गए। फिर लोगों की मदद से परिजन युवती सोनी को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद परिजनों से जानकारी मिली की युवती पहले से अस्थमा बीमारी से पीड़ित थी। वही हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की इस तरह के मामले की उन्हे कोई जानकारी नहीं है।