मृतका ने मरने से पहले मां गुलनाज़ को वीडियो कॉल पर अपने साथ हो रहे जुल्म के बारे में दी थी जानकारी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, मेरठ/उत्तर प्रदेश
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ-गंगानगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही युवती इरम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इरम के परिवार वालों ने प्रेमी फैसल पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।
बताया जा रहा है कि युवती मरने से पहले मां को वीडियो कॉल किया था। इरम ने मरने से पहले मां गुलनाज़ को वीडियो कॉल पर अपने साथ हो रहे जुल्म के बारे में बताया था। ईरम ने फैसल के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद वह एम ब्लॉक में किराए के मकान में रहती थी। जहां उसका शव पंखे से फंदे पर लटकता मिला।
पति फैसल का कहना है कि ईरम ने उसे वीडियो कॉल कर फंदा लगाने की धमकी दी थी। घटना के बाद पति फरार है, फैसल मुजफ्फरनगर के खतौली का रहने वाला है, जिसने आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से बीबीए किया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात फैसल बाहर गया था। इस दौरान ईरम ने फांसी लगा ली. फैसल का कहना है कि रात करीब 12 बजे उसने उसे वीडियो कॉल किया और पंखे में बंधा फंदा दिखाते हुए आत्महत्या करने की बात कही। जिसके बाद उसने अपने परिचितों को मौके पर भेजा।
लोग जब मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ा गया, तो ईरम का शव फंदे पर लटका हुआ था। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईरम के परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।