एसटीएफ और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मंगेश यादव ढेर, लूट से जुड़े जेवरात और हथियार बरामद
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, सुल्तानपुर/उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 28 अगस्त को हुए 2 करोड़ से अधिक की सर्राफ भरतजी डकैती मामले के मुख्य आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जौनपुर निवासी मंगेश यादव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह एनकाउंटर सुल्तानपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगंज बाईपास पर हुआ।
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस को मंगेश की लाश मिली। मौके से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, एक बाइक और लूट से संबंधित जेवरात बरामद हुए हैं। इससे पहले डकैती के मामले में तीन अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि विकास नामक आरोपी ने कुछ दिन पहले सरेंडर किया था।
इस डकैती कांड में अभी भी पांच अन्य बदमाश फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एनकाउंटर के दौरान मंगेश का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मंगेश को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में सीएचसी भदैयां अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।