वारदात को अंजाम देने के बाद से ही नाबालिग आरोपी मौके से फरार
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात एक नाबालिग भांजे ने अपने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी है। नाबालिग ने अपने ममेरे भाई को भी गोली मारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात को एक नाबालिग भांजे द्वारा अपने मामा-मामी और ममेरे भाई को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि गोली लगने से आरोपी के मामा-मामी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल है। उसके हाथ में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद की बात सामने आई है। डीसीपी नॉर्थ जोन अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद से फरार है। आरोपी की तलाश की जारी है।