कई सालों तक ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का आरोप
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ/उत्तर प्रदेश
लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसका वीडियो बनाकर कई सालों तक उसे ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा।
- फर्जी निकाह का आरोप: पीड़िता ने आरोपी पर फर्जी निकाह का स्वांग रचाने का भी आरोप लगाया है, जिससे उसकी मजबूरी का फायदा उठाया गया।
- पुलिस की लापरवाही: पीड़िता का कहना है कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस की इस लापरवाही से तंग आकर पीड़िता ने शासन को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।