लखनऊ: राजधानी में तैनात एक महिला सिपाही को पिछले 9 महीनों से एक फौजी द्वारा छेड़खानी और शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। फौजी न केवल उसे शादी के लिए मजबूर कर रहा है, बल्कि उसके बच्चों को मारने की धमकी भी दे रहा है। महिला सिपाही ने आरोपी के खिलाफ चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
2011 बैच की महिला सिपाही, जो चिनहट इलाके की निवासी है, ने बताया कि फौजी पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा है और अब तक 9 बार उसे गिफ्ट देने की कोशिश कर चुका है। वह लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करता है, जिससे महिला सिपाही अब तक करीब 12 नंबर ब्लॉक कर चुकी है। आरोपी ने बुधवार को उसे धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं चली, तो वह उसके बच्चों को उठा ले जाएगा।
पीड़िता और उसके परिवार की दशहत
महिला सिपाही का कहना है कि वह पुलिस ड्यूटी करती है और ऐसे में उसके बच्चे घर पर अकेले रहते हैं। उसे डर है कि कहीं फौजी उसके बच्चों को नुकसान न पहुंचा दे। काफी समझाने और अनदेखी करने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जिससे वह और उसका परिवार लगातार दशहत में जी रहे हैं।
चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर आरोपी फौजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।