बेकरी को किया गया ध्वस्त अब लाइसेंस भी होगा रद्द
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, अयोध्या/उत्तर प्रदेश
अयोध्या। गैंगरेप के मुख्य आरोपी मोइन खान के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी बेकरी पर बुलडोजर चलवाया है। सरकारी निर्देश पर पहले बेकरी पर छापेमारी की गई और उत्पादों को सैंपलिंग के लिए भेजा गया। इसके बाद बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया और बेकरी का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
शुक्रवार को एसडीएम सोहावल अशोक कुमार ने मोइन खान की जमीनों की पैमाइश की। अवैध कब्जे के आरोप में इन जमीनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पीड़िता के इलाज के दौरान सपा नेताओं ने उनके परिजनों पर मुकदमे में सुलह-समझौता करने का दबाव डाला। भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन और दो सपा नेताओं के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में सपा नेता मोहम्मद राशिद, जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में पीड़िता के परिजनों पर सुलह करने का दबाव डाला।
गैंगरेप के मामले में त्वरित कार्रवाई न करने के कारण अयोध्या जिले के थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। 2 जुलाई को पीड़िता की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई की गई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कदम उठाए गए।