जिला अस्पताल के चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित किया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महाराजगंज (संपादक अरुण वर्मा)
महराजगंज। होली पर्व एक परिवार के लिए तब फीका हो गया जब दिन सोमवार को घुघली थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में दो दोस्त घायल हो गए। इलाज के दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक को हल्की चोट आई थी। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। इस घटना से बेलवा टीकर गांव में मातम का माहौल है। घुघली थानाक्षेत्र के बेलवा टीकर गांव निवासी 28 वर्षीय पन्नालाल जायसवाल व 26 वर्षीय अमित जायसवाल दोनों एक बाइक से पुरैना से हरपुर महंत की तरफ बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। सड़क पर घायलावस्था में पड़े पन्नालाल व अमित को देख राहगीरों ने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पन्नालाल को गंभीर चोटें लगी थीं। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया। पर, वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। अमित को हल्की चोट लगी थी। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

1 Comment
Great!!! Thank you for sharing this details. If you need some information about Cosmetic Treatment than have a look here UQ4