महराजगंज के बुढ़वा गांव में खेत में पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज। कोल्हूई थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव के पास सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक खेत में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान सतीश प्रसाद निवासी भम्भौर, थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव के पास खड़ी मिली मोटरसाइकिल
घटना की जानकारी सबसे पहले आसपास के ग्रामीणों को हुई। उन्होंने तत्काल कोल्हूई पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
शव के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जो मृतक के ससुराल पक्ष के नाम पर पंजीकृत थी। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ही पुलिस ने मृतक की पहचान की।
मानसिक रूप से अस्वस्थ थे मृतक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कारणों का खुलासा
कोल्हूई प्रभारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि मृतक सतीश प्रसाद मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और पिछले कुछ दिनों से इधर-उधर भटकते देखे गए थे। मौत के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।