एक्शन में योगी सरकार: अवैध व मदरसे व धार्मिक स्थल पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध कब्जों, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और धार्मिक स्थलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को चौथे दिन भी बुलडोजर एक्शन जारी रहा। यह अभियान बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती जैसे सीमावर्ती जिलों में चलाया गया, जहां सैकड़ों अतिक्रमण हटाए गए और दर्जनों मदरसे सील किए गए।
बहराइच में सबसे ज्यादा कार्रवाई
नानपारा और मिहींपुरवा तहसील में अब तक 117 अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। 30 अप्रैल को मोतीपुर में ‘दारुल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान’ नामक मदरसा सील किया गया। इससे पहले 28 अप्रैल को चार अन्य मदरसों पर भी कार्रवाई हुई थी।
बलरामपुर: 20 मदरसे बंद
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जांच में 20 मदरसे नियमों पर खरे नहीं उतरे। कुछ के पास मान्यता नहीं थी, तो कई में पाठ्यक्रम का अभाव था। सभी को बंद कर दिया गया और दो को नोटिस जारी किया गया है।
सिद्धार्थनगर: 17 अतिक्रमण चिह्नित
यहां प्रशासन ने तीन मस्जिदों और 14 मदरसों को अवैध घोषित किया। सभी को नोटिस भेजकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
महाराजगंज और श्रावस्ती: कार्रवाई तेज़
नौतनवा, फरेंदा और निचलौल क्षेत्रों में 29 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए। वहीं, श्रावस्ती में 33 मदरसे सील किए गए और एक मस्जिद हटाई गई है।
योगी सरकार का कड़ा संदेश
सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिना मान्यता के धार्मिक स्थल, मदरसे और अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यह अभियान सीमा सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के तहत चलाया जा रहा है।
यह अभियान न केवल धार्मिक और शैक्षणिक पारदर्शिता की दिशा में कदम है, बल्कि योगी सरकार की ‘कानून का राज’ नीति को भी दर्शाता है।