कन्हैया चौधरी ने सर्वाधिक बोली लगा अपने नाम किया कार पार्किंग का ठेका
कुल 5 लोगो ने की थी दावेदारी नीलामी की शुरुआत 10 लाख से होकर 29 लाख 5 हजार पर समाप्त
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…
ठूठीबारी/ महाराजगंज | अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में निचलौल तहसीलदार वाचस्पति सिंह की अध्यक्षता ठूठीबारी स्थित रैन बसेरा परिसर में कार पार्किंग/ टैक्सी स्टैण्ड की निलामी की गयी। जिसमें पांच लोगों ने हिस्सा लिया। ठूठीबारी कार पार्किंग के लिए सर्वाधिक बोली 29 लाख पांच हजार रूपये लगाकर कन्हैया चौधरी ने एक वर्ष के लिए ठेका अपने नाम लिया। जबकि 29 लाख एक हजार हजार रुपए की बोली लगाकर दूसरे स्थान पर आदित्य मिश्रा रहे।
दिन शुक्रवार की दोपहर अपने निर्धारित समयानुसार निलामी की शुरूआत निचलौल तहसीलदार वाचस्पति सिंह की अध्यक्षता ठूठीबारी स्थित रैन बसेरा परिसर में कार पार्किंग/ टैक्सी स्टैण्ड की निलामी की गयी। जिसमे सरकारी बोली 10 लाख से प्रारंभ की गयी। नीलामी की शुरूआती बोली सुशील कुमार द्विवेदी ने की जिसमे अनिल यादव दिनेश रौनियार, आदित्य मिश्रा व कन्हैया चौधरी सहित कुल पांच लोगों ने बोली लगाई। जिसमें कन्हैया चौधरी ने 29 लाख पांच हजार रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका अपने नाम कर लिया । इस दौरान ग्राम प्रधान अजय कुमार,लेखपाल मनिष पटेल, अवधेश कुमार, पंचायत मित्र दुर्गेश कुमार, समाजसेवी अभय शंकर सिंह उर्फ बब्लू सिंह, अजय शंकर सिंह उर्फ लाली सिंह, संजय सहानी, सुशील दुबे, समाजसेवी विनोद मद्धेशिया, समाजसेवी विप्लव मद्धेशिया , विनोद चौधरी, जोगेन्द्र तिवारी, समाजसेवी प्रतीक जोशी, धर्मेंद्र जायसवाल, सुरेश साहनी, छोटेलाल चौधरी, सुरेंद्र पाण्डेय , उमाकांत पाण्डेय, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।