निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा है, किशोरी की तलाश में लगी हुई है टीम
बॉर्डर न्यूज़ लाइव (कुशीनगर)
पिपरा बाजार/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है। किशोरी एक निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा है। किशोरी के भाई ने बताया कि जब इस बात की जानकारी उसे हुई तो वह आरोपी के घर पूछने गया। इस दौरान आरोपी के घरवालों ने उसकी पिटाई की। इस संबंध में इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किशोरी की तलाश में टीम लगी हुई है।