मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर जमीन कब्जाने और गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत है मुकदमा, पुलिस कर रही गिरफ्तारी की कोशिश
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, मऊ/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर अनुसूचित जाति की जमीन को गलत तरीके से कब्जाने और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। अफशां अंसारी 2022 से फरार चल रही हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
तत्कालीन तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन नामक फर्म ने गलत तरीके से पट्टे पर दी गई जमीन को अपने नाम कराया था। 2020 में इस रिपोर्ट के आधार पर मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके सालों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जून 2021 में जिला प्रशासन द्वारा फर्म के गोदाम की बाउंड्री वाल गिराकर जमीन को मुक्त कराया गया। जनवरी 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन अफशां अंसारी तब से ही फरार हैं। पुलिस ने गाजीपुर और अन्य संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन अफशां अभी तक पकड़ी नहीं गई हैं।
डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने अफशां अंसारी सहित पांच अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।