जमीन विवाद पर तहसील में हिंसा, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर बचाया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल। तहसील में सोमवार को जमीन का बैनामा रोकने आई एक महिला, उसके भाई और बुजुर्ग पिता को कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भीड़ में बचाने के लिए तीनों हाथ जोड़कर चीखते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। तीनों मार से बचने के लिए इधर-उधर भागते रहे। गनीमत रही कि मौके पर तहसीलदार पहुंच गए और तीनों को बचाकर तहसील कार्यालय के अंदर लेकर चले गए। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस तीनों पीड़ितों को साथ लेकर थाने चली गई। इस दौरान तहसील परिसर में घंटों अफरातफरी मची रही।
घटना की पीड़िता का बयान
पुलिस के साथ थाने पहुंची पीड़िता अपर्णा त्रिपाठी ने पूछताछ में बिलखते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी और उसका एक 11 साल का बेटा है। पति राजेश त्रिपाठी का एक गैर समुदाय की महिला से संबंध है। आरोप है कि पति पुश्तैनी संपत्ति को बेचकर उक्त महिला के साथ इधर-उधर किराये के मकान लेकर रहता है। पति की मनमानी के चलते महज नौ डिस्मिल भूमि बची है, जिसे भी बेचने के लिए पति सोमवार को तहसील में पहुंचा था। इसकी भनक लगने पर वह भाई अपर्णेश त्रिपाठी और पिता केशवनाथ त्रिपाठी निवासी सिसवा बाजार के साथ तहसील पहुंची थी।
मारपीट और दुर्व्यवहार
अपर्णा त्रिपाठी ने बताया कि वह जमीन बेचने को लेकर पति से विरोध कर रही थी, इसी बीच कुछ लोग उनसे उलझ गए और विरोध करने पर उन्हें मारने पीटने लगे। इस दौरान पति मौके से भाग निकला। भाई और पिता ने विरोध जताया तो आक्रोशित लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया। उन लोगों ने पिटाई के साथ ही दुर्व्यवहार भी किया। भीड़ में उन लोगों से बचने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया।
तहसीलदार और पुलिस की भूमिका
गनीमत रही कि तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसी तरह से तीनों को बचाया। थाने पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों को थाना प्रभारी ने पूछताछ के लिए बैठाना चाहा, लेकिन पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे एसडीएम ने पिटाई से जख्मी पीड़िता और उसके भाई तथा पिता को दोषी ठहराते हुए उन्हें थाने पर बैठाने और दूसरे पक्ष को थाने से छोड़ने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन बेचने की बात को लेकर तहसील में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मौके से एक पक्ष को पकड़ लिया गया था और उन्हें थाने लाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।