निचलौल सीओ सुनील दत्त दूबे को पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस और सीओ यातायात की जिम्मेदारी
महाराजगंज डेस्क..
महाराजगंज | जनपद में तैनाती पाए नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्य बली मौर्य को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने निचलौल सर्किल के सीओ की जिम्मेदारी दी है वही निचलौल सर्किल में तैनात सीओ सुनील दत्त दूबे को पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस और सीओ यातायात के पद पर स्थानांतरित किया गया है | पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने महाराजगंज जनपद में तैनात दो पुलिस उपाधीक्षक का स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है |