लक्ष्य के सापेक्ष स्टाम्प शुल्क की वसूली पर डीएम ने संतोष व्यक्त क्या
व्यापार कर में राजस्व कम प्राप्त होने पर आयुक्त वाणिज्य कर को पत्र भेजने का निर्देश
महाराजगंज |
दिन बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्टाम्प शुल्क की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष 90.49 प्रतिशत प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त किया गया। आबकारी विभाग में लक्ष्य के अनुपात में वसूली कम होने पर जिलाधिकारी महोदय ने वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।
व्यापार कर में राजस्व कम प्राप्त होने पर जिलाधिकारी महोदय ने एसआईबी प्रवर्तन बढ़ाने हेतु आयुक्त वाणिज्य कर को डीओ पत्र भेजने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग द्वारा भी 05 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 03.84 करोड़ राजस्व प्राप्त होने पर 3.84 करोड़ की राजस्व प्राप्ति पर जिलाधिकारी महोदय ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रवर्तन बढ़ाने का निर्देश दिया।
नगर निकायों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने राजस्व प्राप्ति में असंतोषजनक प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। मंडियों की समीक्षा में जिलाधिकारी महोदय ने मंडियों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मंडियों के मरम्मत व रंग-रोगन का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित एसडीएम व मंडी सचिव को सभी मंडियों पर साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम को प्रतिमाह मंडियों की समीक्षा का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नये नगर निकायों में पर्याप्त क्षमता के सामुदायिक केंद्र, सभी नगर निकायों में बाजार निर्माण(शॉपिंग कॉम्प्लेक्स), चौराहों के सुंदरीकरण, पार्क व विद्युत तारों को भूमिगत करने सहित विभिन्न प्रस्तावों को शासन को भेजने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु भूमि अधिग्रहण को समय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जो लेखपाल सबसे पहले भूमि कब्जा प्राप्त करने वाले लेखपालों को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया। उन्होंने पीडी एनएचएआई को निर्देश दिया कि मौके पर एनएचएआई की टीम बिना हल्का लेखपाल के सीमांकन न हो। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देशित किया कि यदि निर्देश का अनुपालन नहीं होता तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, एआईजी स्टाम्प, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय, उपायुक्त वाणिज्यकर आर.पी. चौरसिया, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा व महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना