समाज में शिक्षा का अलख जगाते समाजसेवी कुलदीप, विभिन्न द्वारा 500 से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गोरखपुर
गोरखपुर/उत्तर प्रदेश। शिक्षा से ही सब कुछ है यह समाज का महत्वपूर्ण अंग है जिसके मूल्यों को आंकना सम्भव नही है। शिक्षा की उपयोगिता व वर्तमान परिवेश को सार्थक बताने वाले गोरखपुर शहर के एक युवा समाजसेवी का अथक प्रयास इसका सत्य प्रमाण व समाज के लिए प्रेरणा है।
शिक्षा के क्षेत्र में विगत एक दशक से अनवरत प्रयासरत राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम निवासी पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के पुत्र कुलदीप पाण्डेय मूलत: महाराजगंज जिले के ग्राम पकड़ीयार बुजुर्ग में ब्राह्मण परिवार मे जन्म लिए एक अनोखी पहल का क्रियान्वयन कर रहे हैं। अपने गांव पकड़ीयार बुजुर्ग से 2003 में गोरखपुर शिक्षा ग्रहण करने आये कुलदीप पांडेय उच्च शिक्षा भी प्राप्त की । साथ ही शिक्षा को समाज मे जागृत करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय स्वयं द्वारा निर्मित पंजिकृत युवा जनकल्याण समिति नामक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष है। जिसके माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है।
कुलदीप पाण्डेय संस्था के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए जरूरतमंद, निर्धन परिवार के बच्चों को प्रतिदिन नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते है,साथ ही समय-समय पर बच्चों में पठन-पाठन सामग्री तथा खाद्य पदार्थों का वितरण कर बच्चों को पढ़ने के प्रति आकर्षित करते रहते है। बच्चों को नियमित शिक्षा देने के लिए राजेंद्र नगर में पिछले सात वर्षों से स्वामी विवेकानन्द आदर्श नि:शुल्क पाठशाला तथा वर्तमान सत्र से फर्टिलाइजर भगवानपुर में बाबा गुरु गोरक्षनाथ आदर्श नि:शुल्क पाठशाला का संचालन करने जा रहे है। शिक्षा के प्रति सेवा भाव से समर्पित युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत कई वर्षों से 3 से 12 वर्ष तक के लगभग 300 से अधिक बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरण कर नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया है तथा आगे भी ऐसे प्रतिदिन 2 घंटे की शिक्षा से समाज में साक्षरता की अलख जगाने व पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ लगे हैं। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा जैसे नेक कार्य करके राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा 500 से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त किये हैं।