बरगदवा थाना क्षेत्र के चकरार गांव के बागीचे के पास मिली कामयाबी
न्यूज़ डेस्क बरगदवा…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
बरगदवा/महराजगंज |महराजगंज जनपद के सीमाई इलाकों में तस्करी पर अंकुश लगाने व तस्करों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस कप्तान डॉ0 कौस्तुभ ने सीमा क्षेत्र के थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किया है | जिसके क्रम में करीब करीब हर रोज तस्करी के सामानों की बरामदगी की जा रही है | बावजूद तस्कर अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए है | बरगदवा पुलिस को 14 नवम्बर की रात बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी जब एक पिकअप लदी तस्करी के सामान की सूचना मुखबिर द्वारा मिली | सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में तस्करी की बड़ी खेप की बरामदगी की गई | जिसमें एक आरोपी को गिरफ़्तार भी किया गया है |
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन 14.11.2022 को रात 23.45 बजे नेपाल सीमा से सटे चकरार ग्राम के सागौन बागीचे के पास से एक आरोपी के पास से डब शैम्पू 43 गत्ता व क्लिनिक प्लस शैम्पू 08 गत्ता, क्लोजप मंजन 17 गत्ता, पॉन्ड्स पाउडर 42 गत्ता व एक अदद पिकअप न0 UP56T8271 बरामद किया गया। बरामद माल सहित पिकअप न0 UP56T8271 व अभियुक्त नागेन्द्र कुमार जायसवाल निवासी ग्राम कोहरगड्डी थाना परसामलिक जनपद महराजगंज पुत्र इन्द्रेश जायसवाल को कस्टम विभाग नौतनवा के सुपूर्द कर दिया गया जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है |
बरामदगी….
1- DOVE शैम्पू 17 गत्ता 325 ml कुल 510 पीस 2-DOVE शैम्पू 26 गत्ता 175 ML कुल 1560 पीस 3- क्लिनिक प्लस शैम्पू 8 गत्ता 325 ML कुल 240 पीस 4- क्लोजअप मंजन 17 गत्ता 80gm कुल 2348 पीस 5- पान्ड्स पाउडर 15 गत्ता 50 gm कुल 3000 पीस 6-पान्ड्स पाउडर 27 गत्ता 100 gm के कुल 2700 पीस व एक अदद पिकअप न0 UP56T8271 कुल 110 गत्ता व 10358 पीस मेड इन नेपाल है जिसका अनुमानित लागत करीब 12 लाख रूपये नेपाली हैं।
बरामदगी टीम में…
क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, नि0 श्री सूरज कुमार, का0 अरविन्द यादव, का0 इन्द्रेश यादव