पथरिया माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
दुर्घटना में करीब 6 लोगों की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज किया गया रेफर
न्यूज़ डेस्क हमीरपुर….(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश। पथरिया माता के दर्शन करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी लोडर राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास असंतुलित होकर पलट गई। लोडर में सवार करीब 28 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। अचानक हुए इस हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मझगवां थाने के टोलारावत गांव के करीब 28 लोग गांव के एक लोडर में बैठकर मप्र के चिरवारी गांव में पथरिया माता के यहां पूजा अर्चना और दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब 11 राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास तेज रफ्तार लोडर के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोडर का संतुलन बिगड़ने से लोडर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। लोडर में सवार टोला रावत गांव के रमेश पुत्र मुकुंदा, मुन्ना पुत्र जमुना, राजवती पत्नी मुन्ना, अंजली पुत्री मुन्ना, किरण पत्नी पुष्पेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पुत्र सुखराम, रौनक पुत्र पुष्पेंद्र, अमर पुत्र रामप्रकाश, कुँअर लाल पुत्र छोटा, कस्तूरी पत्नी हरदयाल, तुलसा पत्नी स्वामी दीन, प्रेमरानी पत्नी गढवा, अनीता पत्नी अमर, प्रेमवती पत्नी रमैया, नारायण दास पुत्र रमैया, राजेंद्र कुमार पुत्र पंचा, संपतरानी पत्नी धर्मपाल, राजकुमार पुत्र कालीचरण, चेतराम पुत्र भुजबल, सुखनंदन पुत्र बटुआ, प्रेम पुत्र ईश्वरदास, उमा पत्नी भान सिंह, हरदयाल, रामचरन पुत्र जगन्नाथ व प्रेम नारायण पुत्र धूराम सहित चालक बृषभान गंभीर रूप से घायल हो गये। आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, मझगवां थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंच कर घायलों का हालचाल लेते हुए उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना