सिसवा में स्वास्थ्य कर्मियों के आपसी विवाद की जांच, एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क सिसवा…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
सिसवा/महराजगंज |
दिन सोमवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य महराजगंज में पहुंचे। जिसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान मिली खामियों व दुर्व्यवस्था को देख वे नाराज़गी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी व्यवस्थाए दुरुस्त करा दिए जाये | उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के आपसी विवाद की भी जांच की और उसे जल्दसुलझाये जाने का निर्देश भी दिया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति, परिसर की स्वच्छता, दवा की उपलब्धता को देख वे नाराजगी जाहिर की।
दो स्थानों पर प्रसूता केंद्र के संचालन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उपजे विवाद की जांच करने पहुंचे एडी स्वास्थ्य डॉ. इंद्रजीत विश्वकर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुनी। महिला संविदा कर्मियों ने कहा की सरकारी कर्मचारियों का कोई सहयोग नहीं मिलता है। दो जगह प्रसूता केंद्र बनाकर महिला संविदा कर्मियों को परेशान किया जाता है। उसके उपरांत चिकित्सकों के उपस्थिति पंजिका, दवा की उपलब्धता व अस्पताल परिसर की जांच की। चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह को दो सप्ताह के अंदर तैनात सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को दूर व दुरुस्त करने की चेतावनी दी। एडी हेल्थ ने कहा कि अस्पताल में कर्मचारियों में आपसी विवाद चल रहा है। मौके पर जांच कर इस समस्या को एक सप्ताह के अंदर समाप्त करने की चेतावनी दी। यदि इसके बाद भी मामला नहीं सुलझा तो कार्रवाई हो।