पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाया जा रहा तस्करी के विरूद्ध अभियान
न्यूज़ डेस्क बरगदवा …(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
बरगदवा/महराजगंज |
बरगदवा थाना की टीम ने गस्त के दौरान 3 अभियुक्तों के कब्जे से 58 शीशी अवैध नेपाली शराब तथा 1 महिला के कब्जे से 54 शीशी देसी शराब बरामद करते हुए उन्हें आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
बरगदवा पुलिस टीम को उस समय सफलता हाँथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर नेपाली व देश शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बरगदवा कोतवाली पुलिस कि टीम ने सोमवार को गस्त के दौरान 58 शीशी नेपाली शराब व 54 शीशी देसी शराब के साथ 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसमें 1 पुरुष और 2 महिला को पुलिस टीम ने शराब सहित कोतवाली लाई। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त की पहचान क्रमश 1- छेदी पुत्र परमेश्वर गुप्ता उम्र ( 48) निवासी भगतपुरवा थाना बरगदवा 2- संगीता देवी पत्नी ईश्वर गुप्ता उम्र ( 38 ) ग्राम भगत पुरवा टोला डगरपुर थाना बरगदवा .3- जग्गी देवी पत्नी भोरिक भारती उम्र 46 वर्ष ग्राम खैरा जंगल टोला नौडीहा थाना बरगदवा के रूप में हुई । पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव , हेड कांस्टेबल रिजवान उल्ला खान,कांस्टेबल धीरज शाह , कांस्टेबल इंद्रेश यादव, महिला कांस्टेबल निकिता सिंह आदि मौजूद रही।