नेपाल में तस्करी के लिए रखी गई थी व्यापक मात्रा में चीनी
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
बरगदवा/नौतनवा |
तमाम कोशिशों के बावजूद इंडो- नेपाल की सीमा पर तस्करी थमने का नाम ही नही ले रही है। बरगदवा पुलिस ने नेपाल को भेजी जाने वाली भारतीय चीनी बरामद कर ठूठीबारी कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के दिशा निर्देश में शुक्रवार की 12:15 बजे थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राम उ0नि0 जय हिंद भारती हे0का0 रमेश चंद्र , का0 इंद्रेश यादव क्षेत्र में गस्त के लिए निकले थे कि मुखबिर की सूचना पर बार्डर से 100-150महावनाला के पास सागौन बागीचे से 50 किग्रा के 48 बोरा चीनी पिकअप नं0 UP56T1185 से बरामद किया गया। बरामदशुदा माल मय 01 अदद पिकअप नं0 UPS6TI185 को कस्टम कार्यालय ठठीबारी में दाखिल कराया गया। जिसका अनुमानित लागत करीब 96000 भारतीय रूपये हैं। सूचना पर उक्त पुलिस बल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त चीनी को बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 10 कस्टम एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही के लिए ठूठीबारी कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया।