पत्नी ने दिया थाना पर तहरीर बताया लकड़ी लेने गए थे बागीचा की तरफ
न्यूज़ डेस्क कोल्हुई…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/कोल्हुई। महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में उस समय कोहराम मच गया जब बेलवा बुजुर्ग के एक बागीचा में दिन सोमवार की सुबह पेड़ से लटकता शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार दिन सोमवार की सुबह महेश गौंड हर दिन की दिनचर्या की तरह घर से निकलते हुए अपनी पत्नी से कहा कि आते समय लकड़ी लेकर आऊंगा जैसा कि उसकी पत्नी दुर्गावती ने कोल्हुई पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है। अभी वह अपने घर से करीब 2 सौ मीटर की दुरी पर ही गया हुआ था कि कुछ देर बाद राहगीरों ने शोर शराबा मचना शुरू कर दिया कि पेड़ से लटकता एक युवक का शव दिख रहा है । राहगीरों ने इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को दी मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को को निचे उतरवा जब उसकी पहचान कराई तो वह वही युवक निकला जो अपनी बीबी से यह कह कर आया था कि वापस आते समय लकड़ी लेकर आऊंगा । जैसे ही इसकी जानकारी उसकी बीबी को हुई वह सन्न रह गई और रोती बिलखती कोल्हुई पुलिस को तहरीर दी। मृतक का नाम महेश गौड है जिसकी उम्र लगभग चालीस वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्ज़ा में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोल्हुई पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
Big Breaking Border News Live chaos broke out crime dead body found hanging from a tree hindi news indo nepal border Kolhui police station area Maharajganj maharajganj news police took possession of the body and sent it for post-mortem suicide अपराध आत्महत्या इंडो-नेपाल बॉर्डर कोल्हुई थाना क्षेत्र कोहराम मच गया ख़ुदकुशी पेड़ से लटकता शव मिला पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महराजगंज महराजगंज न्यूज़ हिंदी न्यूज़