लड़की के साथ दुष्कर्म की भी जताई जा रही आशंका
न्यूज़ डेस्क महराजगंज …(एडिटर अरुण वर्मा )
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली में शनिवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसे शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट किया गया है। लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलाने पर सीओ सदर अजय सिंह चौहान जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लड़की के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मामला सदर कोतवाली के एक गांव का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव का ही आरोपित, लड़की को बहला फुसला कर कहीं ले गया। लड़की को नशे की हालत में गांव के बाहर छोड़ फरार हो गए। लड़की के साथ मारपीट भी की गई थी। उसके मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी। परिजन लड़की की हालत नाजुक देख एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी देने की कोशिश भी की लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो सका। सूचना मिलते ही सीओ सदर अजय सिंह चौहान जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों से बातचीत किया। सीओ ने बताया कि परिजनों ने लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ मारपीट की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जांच में जो बातें सामने आयेगी, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना