भारत-नेपाल की सीमा पर बढाई गई चौकसी, संदिग्धों पर कड़ी नज़र
सभी आने काने वालो की हो रही सघन तलाशी अभियान
प्रभारी निरीक्षक ने किया सभी से अपील शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये त्योहार
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/ महराजगंज | महराजगंज जनपद के सीमाई क़स्बा ठूठीबारी सहित आसपास के क्षेत्रों में आगामी त्योहार को लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस व एसएसबी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे है | एक तरफ कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में पुरे कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त व फ्लैग मार्च कर लोगो में सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया तो वही दूसरी तरह नोमेंस लैंड पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिससे की पर्व पर किसी भी प्रकार ख़लल ना डाला जा सके |
भारत नेपाल सीमा पर आगामी पर्व होली व शब ए बारात के मद्देनजर में कानून एंव शांति व्यवस्था के दृष्टिगत में ठूठीबारी पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने संदिग्ध वस्तुओं व वाहनों को चेक कर व पैदल गस्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया ।
आगामी रंगों के पर्व होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है । सभी आने जाने वाले लोगो की सघन तलाशी की जा रही है जिससे कि पर्व पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना होने पाए |
ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि आगामी पर्व होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस प्रसाशन की टीम द्वारा पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च करा लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है । होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस शांति पूर्वक त्योहारों को मनाने के लिए अपील की जारही है ।पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च के दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में ,उपनिरीक्षक अजय कुमार , लालमणि दुबे , राजेश सिंह, एएसआई अरुण दुबे, हेडकांस्टेबल कैलाश मिश्रा, कांस्टेबल धर्मवीर, प्रदीप यादव, किरण, रेनू सहित तमाम जवान मौजूद रहे ।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना