इंडो-नेपाल की सीमा के करीब बरामद हुआ तस्करी का सामान
न्यूज़ डेस्क बरगदवा …(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
बरगदवा/महराजगंज |
भारत-नेपाल सीमा की पगडंडी तस्करी के लिए मुफीद हैं। सरहद की खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्कर आसानी से सामान भारत से नेपाल और नेपाल से भारत पहुंचा देते हैं। इन दिनों कपड़े की तस्करी तेज हो गई है।
पगडंडी से होकर थोड़ा-थोड़ा कपड़ा आसानी से सरहद पार कर दिया जा रहा है। स्थानी बरगदवा कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव पे कपड़ा व चप्पल तस्करों के लिए सुरक्षित क्षेत्र है। सूत्र बताते हैं कि भारत के महानगरों से कपड़ा लाकर सीमावर्ती क्षेत्र में एकत्र किया जाता है। स्थानीय युवकों व महिलाओं के माध्यम से थोड़ा-थोड़ा कर कपड़ा नेपाल भेज दिया जाता है। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे बरगदवा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा में पुलिस ने नो मैन्स लैंड पिपरा भारत नेपाल से 400 मीटर पहले बगीचे में 24 बंडल में चप्पल 3 बंडल में कपड़ा व 3 और 3 मोटर साइकिल और वही एक कार्टून में 78 पीस स्पोर्ट्स शूज एक कार्टून में 120 पीस गर्म स्वेटर हुड्डी बरामद ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के निदेशनुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बरगदवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज सुबह मुखबर के सूचना पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के पिपरा में नो मैन्स लैंड के समीप तस्करी का कपड़ा ,मोटरसाइकिल को बरामद किया है। बरामद समान को कस्टम विभाग के हवाले सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा की सभी समान पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र को अवैध तस्करी के लिए ले जाने के लिया रखा था । बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक बरगदवा पुरुषोत्तम राव , उप निरीक्षक जय हिंद भारती , हेड कॉन्स्टेबल रमेश चंद्र ,हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश यादव कांस्टेबल इंद्रेश यादव रहे।