आज पंहुच जाएगी समितियों पर फॉस्फेटिक खाद: सवींद्र सिंह
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
महराजगंज। महराजगंज जनपद की समितियों व इफ्को केंद्र पर आज दिन रविवार को फॉस्फेटिक खाद पंहुच जाएगी | फॉस्फेटिक खाद न होने की वजह से किसान काफी परेशान है। अभी किसानों को एक दिन और समस्या उठानी पड़ेगी। रविवार को दोपहर से लेकर शाम तक सभी समितियों व इफ्को केंद्र पर 1,300 मीट्रिक टन मोनो अमोनिया फॉस्फेट पहुंच जाएगी। सोमवार से वितरण किया जाएगा।
जिले में किसान समितियों व इफ्को केंद्र पर आने वाली इफ्को व कृभको की फॉस्फेटिक खाद को अधिक तरजीह दे रहे हैं। निजी क्षेत्र के दुकानों में भी विभिन्न कंपनियों की डीएपी खाद उपलब्ध है, मगर किसान उस पर ध्यान नहीं दे रहे है। बल्कि वे अभी भी समितियों व केंद्रों पर आने वाली खाद के इंतजार में हैं।
निजी क्षेत्र को भी जल्द मिलेगी 5,000 मीट्रिक टन डीएपी
जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निजी क्षेत्र के उर्वरक व्यवसाइयों के लिए भी जल्द ही 5,000 मीट्रिक टन डीएपी खाद मिलने वाली है। डीएपी खाद को जिले में पहुंचने में अभी चार से पांच दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि अभी निजी क्षेत्र के उर्वरक व्यवसाइयों के पास कुल 3,200 मीट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है।
सहायक निबंधक सहकारिता सवींद्र सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर से लेकर शाम तक समिति व इफ्को केंद्र पर खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।