महराजगंज के सोनौली सीमा सहित मुख्य सड़क मार्ग पर सुरक्षा एजेंसिया चौकस
न्यूज़ डेस्क सोनौली…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
सोनौली/महराजगंज |
प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए महराजगंज पुलिस अलर्ट हो गई है | जिसको लेकर महराजगंज जनपद के विभिन्न सड़क मार्ग सहित भारत नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ाते हुए संदिग्धों पर निगरानी तेज कर दी है वही दूसरी तरफ आने जाने वाले लोगों की तलाशी अभियान तेज कर दी गई है |
बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपियों की फोटो व हुलिया जारी कर लोगों को जागरूक कर रही है और ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी होने पर फौरन सूचना देने की अपील कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपी नेपाल फरार हो सकते हैं इसी आशंका के को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मुख्य रास्तों सहित नो मैंस लैंड पर हर आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल नाकों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। जो लोगों पर कड़ी निगाह बनाए रखे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रयागराज की घटना के मामते में संलिप्त लोगों की फोटो वह हुलिया जारी की गई है। बॉर्डर क्षेत्र के इलाके में अलर्ट जारी कर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों की सूचना पाए जाने पर पुलिस फौरन कार्रवाई के लिए तैयार है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
1 Comment
Thank you for sharing this information! If you need some details about Thai-Massage than have a look here 63U