पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज से आरोपियों की गिरफ्तारी की लगाई गुहार
न्यूज़ डेस्क फरेंदा..(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/कोल्हुई। महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाज़ारडीह में विगत 6 सितम्बर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे एक पक्ष के दो लोगों को गंभी चोंटे आई थी घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया था बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित पक्ष भयभीत है जिसको लेकर वह पुलिस कप्तान महराजगंज से भी गुहार लगाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 06 सितम्बर को बाजारडीह गांव में लामबंद हो एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया गया जिसमें बेेईला देवी और दशरथ निषाद को गंभीर चोंटे आई। जिनका उपचार अब भी चल रहा है । घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब एक दर्जन से ज्यादे लोगों पर भा.द.वि. अन्तर्गत धारा – 147/323/452/308/506/427 IPC पंजीकृत कर लिया। बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के कारण पीड़ित पक्ष के लोग भयभीत है और फरेंदा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश भी । जिसकी शिकायत लेकर वे पुलिस कप्तान महराजगंज के दरबार पंहुच अपनी व्यथा सुनाई बावजूद उसके अब तक फरेंदा पुलिस कार्यवाही करने में हीलाहवाली कराती दिख रही है । चर्चा है कि नामजद आरोपियों में कुछ एअसे भी नाम है जिनका इतिहास आपराधिक भी है। पीड़ित पक्ष को अब उन लोगों से डर भी लग रहा है और उन्होंने आशंका जताई है कि उनके परिजनों का से फिर कोई अनहोनी ना हो जाए।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना