परिवार की सहमति के बिना हुए कोर्ट मैरिज के बाद सनसनीखेज घटना को दिया अंजाम
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बागपत/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिवार की सहमति के बिना कोर्ट मैरिज करने से नाराज चाचा नरेश ने अपनी 20 वर्षीय भतीजी रश्मि की गला दबाकर हत्या कर दी और पांच लोगों के साथ मिलकर लाश को श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
युवती के पिता आदेश ने चांदीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। नरेश ने पुलिस को बताया कि रश्मि ने खानदान की इज्जत खराब कर दी थी, इसलिए उसे मारना पड़ा।
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
पांची गांव में इस हत्या से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।