रक्त के महादान शिविर में दानदाताओं ने रचा इतिहास
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के सदस्यों ने भी किया रक्तदान
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…..(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। ऐसा ही एक अनोखा आयोजन
होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान किया गया। जिसमे 60 रक्त वीरों ने रक्त महादान कर इस क्षेत्र में इतिहास रचा दिया| भारत नेपाल की सीमा ठूठीबारी इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमे बनाये गए सूचि से बढ़ चढ़कर लोगो ने इस महादान में हिस्सा लिया | इस महाशिविर का उद्घाटन ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने किया | रक्त दान के इस महाशिविर में सुमन चैरिटेबल ब्लड सेंटर महाराजगंज का सबसे बड़ा योगदान रहा |
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन रविवार की सुबह ठूठीबारी स्थित शिशु विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के परिसर में होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में संस्था के द्वितीय स्थापना दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 50 लोगो ने इस महादान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था | कार्यक्रम की शुरुआत ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुख्य अतिथि जय प्रकाश सिंह यादव ने फीता काटकर किया | हैरानी की बात यह रही कि होप एंड हेल्प सोसाइटी संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 50 रक्त दाताओं ने अपना रजिष्ट्रेशन कराया था पर दोपहर बाद रक्तदान के लिए रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ गई और ब्लड पाउच ही कम पड़ गया जिसको देखते हुए आयोजको ने तत्काल इसे महाराजगंज से शिविर को मुहैया कराया जिसके बाद 10 अन्य लोगो ने भी इस महाशिविर में रक्त दान किया, जिसमे कुल संख्या 60 हो गई |
सभी रक्तदाताओं को होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी व सुमन चैरिटेबल ब्लड सेंटर महाराजगंज की तरफ से मेडल, सील्ड समेत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार ने बताया कि रक्तदान महादान होता है| इस शिविर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई निचलौल, एकता युवा क्लब सहित समाजसेवियों का योगदान रहा | इस शिविर में ग्रापए तहसील अध्यक्ष अरुण वर्मा, सह सचिव विमलेश कुमार नायक (हैप्पी), मीडिया प्रभारी अब्बास अली, महेश रौनियार, संदीप निगम, एकता युवा क्लब के मुन्ना मद्धेशिया, आशुतोष अग्रहरि, दिलजान राइन, संजय रौनियार, विक्की गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, जबकि समाजसेवियों में रवि मोदनवाल, सर्वेश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, अब्दुल कादिर, प्रदीप कटियार (प्रबंधक आ.शिला वृद्धा आश्रम), विनोद मिश्रा, अनंत रौनियार, गोरख रौनियार, हिमांशु, अभिमन्यु, जगदीश कुशवाहा, नवरत्न रौनियार, अवधेश निगम, कलामुद्दीन, सहित 60 लोगों ने इस महाशिविर रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे |
रक्तदान महा शिविर में चार मुस्लिम युवक, एक युवती समेत 45 युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान
होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में संस्था के द्वितीय स्थापना दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि इस रक्तदान महा शिविर में चार मुस्लिम युवक, एक युवती समेत 45 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया |
शिविर में इनकी रही अहम भूमिका
शिविर के आयोजन में सुमन चैरिटेबल ब्लड सेंटर महराजगंज के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता, टेक्निकल सुपरवाइजर संदीप मद्धेशिया, टेक्नीशियन सिद्धार्थ निषाद व सी स्काई फाउंडेशन के फाउंडर सच्चिदानंद मौर्या,
ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।मैंने पहली बार रक्तदान किया है..
होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान महाशिविर में पहली बार करने पंहुचे युवाओ ने रक्दान के बाद दी अपनी प्रतिक्रिया…
रक्तदान करने के बाद अच्छा लगा।फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शिविर की जानकारी मिली मैं अब नियमित रूप से रक्तदान करूंगी
– अनोखी रौनियार निवासी हाटा, कुशीनगरयुवा रक्तदाताओं से प्रेरित होकर आज मैने पहली बार रक्तदान किया मैं सभी से रक्तदान करने की अपील करता हूं।होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी का ये प्रयास काफी सराहनीय हैं, क्योंकि इस प्रयास से दूसरों की जान बच सकती है।
– अब्बास अली निवासी भरवलिया
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना