‘मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी…’ DGP प्रशांत कुमार को सम्मानित करते दौरान बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, उत्तर प्रदेश
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार अपनी मूंछों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का वीडियो, जिसमें वे प्रशांत कुमार की मूंछों की तारीफ कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उपराष्ट्रपति ने कहा, “मूंछें हो तो नत्थू लाल जैसी। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने तो नत्थू लाल को भी पीछे छोड़ दिया है।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दिलचस्प बयान
दिल्ली के हंसराज कॉलेज के एक कार्यक्रम में जब प्रशांत कुमार को सम्मानित किया जा रहा था, तब उपराष्ट्रपति ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के मशहूर डायलॉग, “मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी,” का हवाला देते हुए कहा कि अब यह डायलॉग डीजीपी प्रशांत कुमार पर भी लागू होता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उपराष्ट्रपति के इस बयान के बाद प्रशांत कुमार की मूंछों की सराहना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग उपराष्ट्रपति की इस टिप्पणी को खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं, जिससे यह वीडियो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।