कुशीनगर जिले हुई थी जमीन मामले को लेकर दोनों की मुलाकात
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश I
आख़िरकार दुष्कर्म आरोपी सब रजिस्ट्रार को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया I मामला है महराजगंज में तैनात उप निबंधक राकेश राम से सम्बंधित जिनपर आरोप है कि दूसरी महिला से विवाहेत्तर संबंध रखने और कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य किया है। बताते चले कि कुशीनगर जिले की एक युवती ने 20 जून को अपनी मां के साथ उप निबंधक कार्यालय पहुंची थी। उसने पूर्व परिचित उप निबंधक से बातचीत करने का प्रयास किया, जहां पर मामला मारपीट में बदल गया। युवती का आरोप था कि वर्ष 2018 में उप निबंधक राकेश राम कुशीनगर में तैनात थे। उस समय वह जमीन के मामले में उनसे मिली थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। उप निबंधक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। साथ ही आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। वह बात करने आई तो मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद उप निबंधक फरार हो गए। काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस बीच उप निबंधक को कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश भी मिल गया। मामले में उप निबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सहायक महानिरीक्षक निबंधन वाल्मीकि त्रिपाठी ने विभाग को पत्र भेजा था। महानिरीक्षक निबंधन ने बृहस्पतिवार को राकेश राम को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जिले में तैनात रहे उप निबंधक राकेश राम को कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने पर शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन से संबंधित पत्र आ चुका है।
against employee conduct rules Big Breaking Big News Border News Live Deputy Registrar Rakesh Ram girl's allegation hindi news indo nepal border Inspector General Latest Hindi News Maharajganj Hindi News rape accused Sub Registrar suspended from government level Gaya इंडो-नेपाल-बार्डर उप निबंधक राकेश राम कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध दुष्कर्म आरोपी बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महानिरीक्षक महाराजगंज हिंदी न्यूज़ युवती का आरोप लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया सब रजिस्ट्रार हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार