शादी, उत्सव व समारोहों में शामिल होने के लिए आवागमन करने वालों के लिए बढ़ी मुश्किल
भारतीय सीमा मे बैरियर गिरते ही सजग हुए सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
न्यूज डेस्क महराजगंज..(एडिटर अरुण वर्मा)महराजगंज/उत्तर प्रदेश।आगामी 4 मई को महाराजगंज जनपद में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा शाम 6 बजे से सील कर दी गई। भारत नेपाल की सीमा पर बने बैरियर के गिरते ही सुरक्षा से जुड़ी एजेंसिया पूरी तरह से चौकस हो दियूटी पर तैनात हो गई और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम देखे गए। वही शादी शादी, उत्सव व समारोहों में शामिल होने के लिए भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आने जाने वालों की मुश्किलें बढ़ती दिखी। सीमा के आसपास दूल्हे व बरातियों की गाड़ी कतारबद्ध होती दिखी वही सुरक्षा मे तैनात जवान भी उन्हे समझते हुए दिखे। राहत की बात यह रही कि जिन लोगों ने शादी समारोह आदि उत्सव के लिए संबंधित अधिकारियों से परमिशन ले रखी थी उन्हे कुछ राहत मिलती दिखी पर जिन्होंने जाने अनजाने मे परमिशन नहीं लिया है उन्हे तमाम दिक्कत आ रही है। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों ने सम्बन्धों का हवाला देते हुए उन्हे थोड़ी राहत भी जो विगत कुछ माह पूर्व शादी आदि का प्रोग्राम बना रखे है उन्हे कुछ राहत मिलती दिखी।अपने पूर्व सूचना के आधार व निकाय चुनाव के मद्देनजर दिन मंगलवार की शाम 6 बजे महराजगंज जनपद से लगी भारत नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया वही सीमा पर लगाए गए बैरियर को गिरा दिया गया। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण थाँग से सम्पन्न करने को लेकर सीमा पर तैनात जवान मुस्तैदी से अपना ड्यूटी बजाना शुरू कर दिए। मुश्किल तो तब नजर आई जब दोनों ही देश की सीमा पर शादी समारोह आदि उत्सव से संबंधित दूल्हे बाराती आदि की गड़िया कतारबद्ध हो गई।सुरक्षा मे तैनात जवाज भी हलकान होते दिखे और संबंधित लोगों को समझाते बुझाते दिखे। राहत की बात तब सामने आई जब इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो उन्होंने सम्बन्धों को देखते हुए और पूर्व नियोजित शादी समारोह आदि मे शिरकत करने वाले लोगों को थोड़ी राहत इस हिदायत पर कि बुधवार की सुबह 8 बजे तक दूल्हे सहित सभी बाराती वापस आ जाएंगे।
जिसके सीमा पर लगी जाम कुछ हद तक कम हुई वही शादी समारोह में शिरकत करने जाने वालों के लिए राहत मिली। इस बाबत जब एसडीएम निचलौल से बात की गई तो उनका कहना था कि चुनाव मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा सील की गई है जिससे की शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो सके।
भारत नेपाल की सीमा पर एसएसबी, कस्टम व उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात दिखी।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
1 Comment
You’ve done an impressive work on your website in covering the topic. I am working on content about Thai-Massage and thought you might like to check out ZQ3 and let me what you think.