नक़दी सहित जेवरात पर चोरों ने फेरे हाथ, पुलिस कर रही जांच
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज।
महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर स्थित आजाद नगर वार्ड में चोरों ने दो घरों को खंगाला। दोनों घरों से चोर नकदी समेत लाखों का जेवर उठा गए। घर के लोगों को चोरी की जब जानकारी हुई तो इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को उठाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 11 मौलाना आजाद नगर निवासी राजीव कुमार वर्मा के घर सोमवार की देर रात अज्ञात चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गए। घर में फ्रीज के पास रखी चाबी को निकाल कर आलमारी से एक लाख 50 हजार नकदी तथा सोने-चांदी के जेवर को चुरा लिया। पीड़ित राजीव के मुताबिक नकदी और जेवर समेत करीब बीस लाख रुपये की चोरी हुई है।इसके बाद चोरों ने वार्ड में ही श्यामा देवी के घर में बाक्स तोड़कर कान का झुमका व बाली चुरा लिया। हालांकि उन्होंने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पीड़ित राजीव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आठ से दस की संख्या में संदिग्ध युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने भी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा एवं परिवार के सदस्यों से जानकारी ली। जिला मुख्यालय से आई टीम ने भी आलमारी के आसपास उपलब्ध फिंगरप्रिंट आदि के नमूना लिए।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना