कस्टम कार्यालय से लेकर आसपास के लोगों का जीना हुआ दूभर
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
नौतनवा/महराजगंज।
बीते दिनों बरामद टमाटर के खेल में नौतनवा कस्टम कार्यालय की सूरत बदल डाली थी जिसमे कई अधिकारियों सहित कर्मियों पर कार्यवाही की गाज भी गिरी थी I अब उसी टमाटर की दुबारा बरामदगी एक बार फिर चर्चा में है I करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी टमाटर वारा न्यारा नहीं किये जाने के कारण उससे उठ रही बदबू से जहां एक तरफ कस्टम कार्यालय के लोग परेशान है वही आसपास के लोगों का जीना मुहाल सा हो गया है I कस्टम विभाग द्वारा पिछले दिनों 2 पिकअप टमाटर की बरामदगी गई थी । चर्चाओं के अनुसार फिर 2 दिन में ही कार्रवाई पूर्ण दिखाते हुए दोनों पिकअप को छोड़ दिया गया था। लेकिन उन्हीं दोनों वाहन के साथ टमाटर को एसएसबी एवं नौतनवा पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद दो सप्ताह बीतने को है लेकिन वाहन पर लदे टमाटर आज भी कस्टम कार्यालय में सड़ रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग जगह से भी पकड़े गए टमाटर कस्टम कार्यालय को कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं। वह सभी टमाटर कार्रवाई प्रक्रिया पूर्ण करने के बजाय कस्टम कार्यालय में सड़ रहे हैं। कार्यवाहक कस्टम अधीक्षक रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि हेड क्वार्टर से टमाटर डिस्ट्रक्शन के लिए अनुमति मांगी गई है जैसे ही अनुमति मिल जाती है टमाटर का डिस्ट्रक्शन कर दिया जाएगा। टमाटर की बदबू से कस्टम कार्यालय में भी दिक्कत महसूस की जा रही है।
Acting Custom Superintendent Ravindra Kumar Tiwari action taken Big Breaking Big News Border News Live customs office destruction Hindi Khabar hindi news indo nepal border Latest Hindi News living became difficult Maharajganj Hindi News people in distress people troubled recovered tomatoes rotting stink tomatoes इंडो-नेपाल-बार्डर कार्यवाहक कस्टम अधीक्षक रविन्द्र कुमार तिवारी कार्यवाही की गाज जीना हुआ दूभर टमाटर डिस्ट्रक्शन बदबू कस्टम कार्यालय बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ लोग परेशान सड़ रहा बरामद टमाटर से लोग बेहाल हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार