ठूठीबारी के लार्ड बुद्धा स्कूल का छात्र है दीक्षांत, आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवा
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
ठूठीबारी/महराजगंज।भारत नेपाल की सीमा पर बसा ग्राम सभा ठूठीबारी के लार्ड बुद्धा स्कूल में कक्षा 5 वी के छात्र दीक्षांत कुमार गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता ने 6 वी कक्षा में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में प्रवेश परीक्षा दिया था I जिसका परिणाम आने के बाद क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, दीक्षांत ने ना सिर्फ नवोदय में प्रवेश में सफलता हासिल की बल्कि महराजगंज जनपद में उसने पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ा दिया I जिसके बाद उसे बधाईयाँ मिलनी शुरू हो गई I दीक्षांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजन को देते हुए कहा कि मै आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता हूँ I
महराजगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दीक्षांत कुमार गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी ठूठीबारी टोला सड़कहवा ने 6 वी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा दिया था I वह ठूठीबारी स्थित लार्ड बुद्धा स्कूल का छात्र है वह शुरू से ही वही से अपनी पढाई की शुरुआत की और अब वह कक्षा 5 वी का छात्र है I वह आगे की पढाई के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लिए परीक्षा दिया था Iजिसका परिणाम आने के बाद परिजन सहित उसके गुरुजन ख़ुशी से झूम उठे उसने प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित करने के साथ साथ जनपद में पहला स्थान ला क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ा दिया I इस ऐतिहासिक सफलता के बाद दीक्षांत, उसके पर्जन सहित स्कूल के अध्यापकों को बधाईयाँ मिलनी शुरू हो गई I दीक्षांत की प्रधानाचार्या श्वेता दूबे ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ने में काफी होनहार है वही वह हर क्षेत्र में और बच्चो से अलग है I श्वेता दूबे ने बताया कि उनके स्कूल से हर वर्ष नवोदय विद्यालय के लिए बच्चे चयनित होते है इस वर्ष चार बच्चों को नवोदय में प्रवेश मिला है I दीक्षांत की सफलता पर उनके हित मित्र, रिश्तेदार सहित क्षेत्रीय लोग बधाई व शुभकामना दे रहे है I
Big Breaking Big News Border News Live Congratulations Convocation Entrance Exam First Position hindi news Historical Success Honor indo nepal border Jawahar Navodaya Latest Hindi News Lord Buddha School Maharajganj Maharajganj Hindi News maharajganj news Principal Shweta Dubey Result Thuthibari Tola Sadakhawa Wave of Happiness इंडो-नेपाल-बार्डर ऐतिहासिक सफलता ख़ुशी की लहर जवाहर नवोदय ठूठीबारी टोला सड़कहवा दीक्षांत परिणाम प्रथम स्थान प्रधानाचार्या श्वेता दूबे प्रवेश परीक्षा बधाई बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महराजगंज महराजगंज न्यूज़ महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मान सम्मान लार्ड बुद्धा स्कूल लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार