मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
न्यूज़ डेस्क नौतनवा..(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
नौतनवा/महराजगंज।
शनिवार के दिन जनपद स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन नौतनवा तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 182 मामले पेश आये, जिसमें 12 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
शेष मामलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित किया जाय। उन्होंने पुलिस व राजस्व संबंधी मामलों में संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय भ्रमण कर मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा फरेंदा तहसील में समाधान दिवस के दौरान अधिकारी सोते पाए गए। और सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई ऐसे अधिकारी है जो लापता रहे।
सूत्रों के अनुसार पीओ डूडा, एडी मत्स्य, जिला सेवायोजन अधिकारी, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, एक्सईएन आरईडी, जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी समेत सात लोग अनुपस्थित पाए गए। जिन पर सीडीओ ने कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों में गंभीरता दिखाते हुए मामलों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम नौतनवां मुकेश कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम न्यायिक अरविंद कुमार व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
absent Auditorium Big Breaking Big News Border News Live District Level Tehsil Day Event hindi news indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News Officers found sleeping Sampoorna solution day under the chairmanship of Chief Development Officer Santosh Kumar Rai अधिकारी सोते पाए गए अनुपस्थित आयोजन इंडो-नेपाल बॉर्डर जनपद स्तरीय तहसील दिवस बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ सभागार सम्पूर्ण समाधान दिवस हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार