वनकर्मियों की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
ठूठीबारी/महराजगंज।
निचलौल ब्लाक के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गडौरा बाजार, भरवलिया व ठूठीबारी में आये दिन मगरमच्छ निकालने से लोग दहशत में है। दिन सोमवार को एक बार फिर एक विशालकाय मगरमच्छ रामनगर सड़क से सटे पोखरे से निकल आबादी वाले जगह पर दिखा I मगरमच्छ के देखते ही ग्रामीणों में हडकंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना पर पहुँची टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कब्जे में ले लिया और उसे साथ ले गए ऐसी जानकारी मिली है कि उसे किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जायेगा।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के तमाम नदियों, पोखरों और नालों अक्सर मगरमच्छ दिखने से लोग भयभीत हैं। सोमवार के दिन ठूठीबारी के रामनगर सड़क किनारे स्थित कृष्ण मोहन चौधरी के पोखरे के पास अचानक मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मधवलिया रेंज वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार, वन दरोगा रामप्रसाद, वनरक्षक जान मोहम्मद, मार्कंडेय पाठक सहित अन्टीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ रस्सी में बांधकर वन कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Bharwalia big breking Border News Live crocodile forest area officer Ajit Kumar forest guard Jan Mohammad forest inspector Ramprasad Gadaura bazaar hindi news indo nepal border Latest Hindi News Madhwalia range Maharajganj Hindi News Markandey Pathak rescued and caught sigh of relief thuthibari इंडो-नेपाल-बार्डर गडौरा बाजार ठूठीबारी बॉर्डर न्यूज़ लाइव भरवलिया मगरमच्छ मधवलिया रेंज महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मार्कंडेय पाठक राहत की सांस रेस्क्यू कर पकड़ा लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार वन दरोगा रामप्रसाद वनरक्षक जान मोहम्मद हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार