खुलेआम गुंडई का तांडव देख वर्दी पर उठने लगे सवाल
न्यूज डेस्क घुघली..(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
घुघली/महराजगंज।
महराजगज महराजगंज जनपद के नगर पंचायत घुघली सुभाष चौक पर सोमवार की दोपहर सरेआम पुलिस कर्मियों के सामने ऑटो चालक को कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। ऑटो चालक जान बचाने के लिए भागने लगा लेकिन आरोपित उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। इससे सुभाष चौक पर अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस सामने खुलेआम गुंडई का तांडव देख लोगों ने वर्दी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया । उसके बाद मौके पर मौजूद डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों की निद्रा टूटी। मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले गई।
सोमवार के दिन घुघली के सुभाष चौक पर ऑटो चालक आया। हर दिन की तरह स्थिति सामान्य थी। तभी अचानक कुछ लोग स्टैंड शुल्क वसूल करने लगे। चालक कुछ पैसा दिया, कुछ बाद में देने के लिए कहा। आरोप है कि इसी बात को लेकर स्टैंड के ठेकेदार के गुर्गों से चालक से कहासुनी हो गई जिसके बाद दबंगठेकेदार के गुर्गों नेऑटो चालक को पीटना शुरू कर दिया। ऑटो चालक मदद के लिए चिल्लाने लगा पर, घटना स्थल के समीप ही मौजूद डायल 112 के कर्मी तमाशबीन बने रहे। देखते ही देखते ही भीड़ जमा हो गई। सभी लोग कभी पुलिस कर्मियों की तरफ देख रहे थे और कभी ऑटो चालक की धुनाई की तरफ, पुलिस के सामने पिटाई को लेकर बात शुरू होने के बाद डायल 112 के कर्मी हरकत में आए। दो आरोपियों को पकड़ पुलिस चौकी ले गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। नगर चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना