लगातार हो रही बरमदगी के बावजूद नहीं थम रहा इंडो-नेपाल सीमा से नशीली दवाओं का कारोबार
न्यूज डेस्क सोनौली.. (कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
सोनौली/महराजगंज।
भारत नेपाल की सीमा से लगातार नशीली/प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद कर सुरक्षा एजेंसियों ने नशा के कारोबारियों की कमर तोड़ डाली है। बावजूद इसके सीमा पर नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन बृहस्पतिवार को एक बार फिर इंडो नेपाल बॉर्डर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरिया चौराहे के पास पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को नशीले दवा की एक खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया उसके पास से बड़ी मात्रा मे नशीली/प्रतिबंधित दवा का खेप बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह तथा एसएसबी सोनौली के निरीक्षक जयंता घोष के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाली सीमा से मात्र 500 मीटर पहले पिपरिया चौराहे पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी कर नेपाल बॉर्डर की तरफ जा रहे एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर उसकी सघन तलाशी लिया।
जिसमे छिपाकर रखा गया बड़ी संख्या में नशीली दवा बरामद हुआ और कार में बैठे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दवा और स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस थाने लायी और बरामद दवा की जांच औषधि निरीक्षकद्वारा किया। जांच में उक्त दवा नशीली/प्रतिबंधित पाया गया । जिस पर सोनौली पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध 8/21/ 23 एनडीपीएस की धारा मैं मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम शफात अली निवासी वार्ड नंबर 11 सोनौली है। इसके पास से 70 सीसी ओनरेक्स सिरप, 33 सीसी रेक्सा टॉक्स सिरप, स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 53 ईल 6492 को सहित सीज कर युवक को चालान कर दिया गया है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना