आवास पात्रता सूची में अनियमितता , पात्र को अपात्र बनाने का आरोप
न्यूज़ डेस्क महराजगंज..(एडिटर अरुण वर्मा)
चौक/महराजगंज |
महराजगंज जनपद अंतर्गत चौक क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास पात्रता सूची में अनियमितता का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान ने सूची में पात्र को अपात्र व अपात्र को पात्र बनवा दिया है | ग्रामीण दर्शन, मुस्तफा, रीता, जमीला खातून, उषा देवी, गोविंद, शकुंतला, किरचन, मंजू, ने कहा कि जिसके पास पक्का मकान है, उनको पात्र बनाया गया है। जिनके पास झोपड़ी, टीनशेड है उनको अपात्र बना दिया गया है। गलत सूची बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने बताया कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी तरफ निचलौल क्षेत्र के सेमरहना गांव के लोगों ने पीएम आवास योजना की सूची से नाम कटने के बाद बुधवार को ब्लॉक पर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
कौशल्या, सावित्री, रीता, संजना, सीमा, आदि ने कहा कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज था, लेकिन बाद में कटवा दिया गया। ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के चलते नाम कटवाकर अपात्रों का नाम सूची में दर्ज करा दिए हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान के पति व्यास ने आरोप को निराधार बताया। खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना