बोधगया से शांति का संदेश देने के लिए निकला है बौद्ध भिक्षु का दल
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/लक्ष्मीपुर।
बोधगया से शांति का संदेश लेकर कुशीनगर से पैदल चलकर 25 बौद्ध भिक्षुओं का काफिला दिन शनिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र में पंहुचा | बौद्ध भिक्षुओं का यह काफिला थाईलैंड से आया है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में पंहुचते ही जगह-जगह बौद्ध भिक्षुओं का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्र बुद्धम शरणम गच्छामि के उद्घोष से गूंज उठा।
बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी थाईलैंड से करीब 25 की संख्या में बौद्ध भिक्षुओं का काफिला बोधगया पहुंचा। ये लोग बोधगया से पैदल कुशीनगर होते हुए सोनौली के रास्ते लुम्बिनी तक जाएंगे। बौद्ध भिक्षु कतार में होकर बुद्धम शरणम गच्छामि का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शाम होने पर किसी सार्वजनिक स्थान पर रुक कर रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह आगे बढ़ते हैं | इनका पैगाम पूरे विश्व में शांति का संदेश देना है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रभुनाथ गुप्त ने बताया कि विद्यालय मार्ग पर बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत किया गया। रास्ते में देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव, लक्ष्मीचंद्र पटेल, हरिश्चंद्र चौधरी, महेंद्र जायसवाल, प्रहलाद, ने भी बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत किया।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना