ANM और दाई पर लगा चोरी का आरोप, 25 जनवरी को गायब हुआ था बच्चा
महराजगंज में जन्म के बाद गायब नवजात बरामद, पुलिस को मिली सफलता
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक नवजात बच्चा जन्म के बाद ही गायब हो गया | घटना की जानकारी होने पर पुरे जनपद में खलबली मच गई |
मामला है…
कोठीभार थाने के भुजौली गांव की जहां नवजात के पैदा होते ही बच्चा चोरी हो गया। इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि रिटायर्ड ANM और दाई ने ही बच्चे को गायब कर दिया है। पुलिस ने ANM व दाई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और पीडिता को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी | पीडिता पक्ष की तरफ से पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि ANM का मकान सिसवा बाजार के वार्ड नम्बर 24 चित्र गुप्त नगर में स्थित है। 25 जनवरी की रात को ANM ने अपने घर पर ही महिला की डिलीवरी कराई। वहीं से उनका बच्चा गायब हो गया है। बच्चा गायब होने के बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिली और उन्हें तहरीर देकर इस मामले में ANM व दाई के खिलाफ कार्रवाई करने और बच्चा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
महराजगंज पुलिस ने नवजात के गायब होने की गुत्थी सुलझाया
महाराजगंज जिले में नवजात के गायब होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। सिसवा नगर से रिटायर्ड ANM के यहां से प्रसव के बाद गायब नवजात को सीओ निचलौल के निर्देशन में गठित पुलिस व एसओजी की टीम ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के भुजौली निवासी रंभा देवी ने सिसवा नगर में रहने वाली रिटायर्ड ANM सुगंधा गुप्ता व दाई पर आरोप लगाया था कि वह अपने आवास पर प्रसव कराती हैं और प्रसव के दौरान ही मेरे नवजात को उन्होंने गायब कर दिया था। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। मामला नवजात के गायब करने का था। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के खुलासे के लिए सीओ निचलौल सुर्यबलि मौर्य को जांच सौंपी। कोठीभार पुलिस ने रिटायर्ड ANM व दाई के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। कोठीभार पुलिस व एसओजी की टीम गठित हुई, जिसके बाद गठित टीम ने रिटायर्ड ANM के प्रेम चित्र मंदिर रोड आवास व निचलैल बस स्टैंड के पास स्थित आवास पर दबिश दी लेकिन दोनों घर पर ताला लटका मिला। इसके बाद पुलिस टीम लगातार इनकी लोकेशन को ट्रेस करने में लगी रही। अंत में ANM का लोकेशन बगहा बिहार में मिला। पुलिस टीम ने नवजात को बिहार राज्य के बगहा से बरामद कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल में लग गई है। लोगों का मानना है कि अगर पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी तो बहुत बड़े मामले का खुलासा भी हो सकता है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना