परिजनों की अनुपस्थिति में हुई चोरी, ढाई लाख रुपए नकदी व लाखों रुपए के जेवर चोर लेकर फ़रार
न्यूज़ डेस्क सिसवा…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
सिसवा /महराजगंज I
महराजगंज जनपद के सिसवा बाज़ार स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है I परिजनों की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़ चोरों ने ढाई लाख रुपए नकदी व लाखों रुपए मूल्य के जेवर को चुरा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही सिसवा चौकी प्रभारी, कोठीभार थानाध्यक्ष व सीओ ने मौके पर पहुंचे और जानकारी लिया वही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी पहुची हुई थी, इस मामले में गृह स्वामी की पत्नी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका के इंदिरा नगर वार्ड बीजापार कर्बला टोला मुख्य सड़क पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, कर्बला टोला निवासी मोहम्मदिन पिछले चार साल से कुबैत रहते है। घर में उसकी पत्नी शबनम अपने दो बच्चों के साथ रहती है। शबनम के अनुसार वह 29 जून को बकरीद के दिन घर में ताला लगा बच्चों के साथ अपने मायके निचलौल चली गई थी, 2 जुलाई रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखा ढाई लाख रुपया, एक सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल सहित घर के जरूरी कागज़ को चोरों ने चुरा लिया I शबनम के घर का टूटा ताला देख मोहल्लेवासियों ने शबनम को चोरी की सूचना दी, जिसके बाद शबनम घर पहुंच कर चोरी की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सिसवा चौकी इंचार्ज अनघ कुमार व कोठीभार पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। इस मामले में सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है। हर पहलू पर छानबीन की जा रही है। चोर बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।
Big Breaking Big News Border News Live breaking the lock of the house CO Nichlaul Anirudh Kumar fingerprint expert hindi news huge theft Indira Nagar Ward Bijapar Karbala Tola indo nepal border information about theft Kothibar Police Latest Hindi News Maharajganj Hindi News Siswa Bazaar thief Unknown thief अज्ञात चोर इंडो-नेपाल-बार्डर इंदिरा नगर वार्ड बीजापार कर्बला टोला कोठीभार पुलिस घर का ताला तोड़ चोर चोरी की सूचना फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव भीषण चोरी महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ सिसवा बाज़ार सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार