शनिवार से नेपाल में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
नेपाल के जो लोग भारत जाकर कथा नहीं सुन सकते वे हनुमंत कथा सुन सकें और बाबा से मिल सकें: आयोजन वरुण चौधरी
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/नवलपरासी (नेपाल) I
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में दिन शुक्रवार के दिन सनातन धर्म गुरु एवं बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नेपाल पहुंच गए I उनके समर्थक व भक्त, श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा उनका भव्य स्वागत किया I बताते चले कि आज दिन शनिवार से नेपाल के बुटवल-नारायण घाट मार्ग स्थित देवचूली में बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा करेंगे जो 3 दिनों तक चलेगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है वही उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गया है I कार्यक्रम के आयोजक वरुण चौधरी ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नेपाल में कार्यक्रम का मकसद नेपाल के जो लोग भारत जाकर कथा नहीं सुन सकते वे हनुमंत कथा सुन सकें और बाबा से मिल सकें I
सनातन धर्म गुरु एवं बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिन शनिवार से तीन दिनों तक नेपाल से सटे कथा का वाचन करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयार यहां पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार नेपाल के बुटवल-नारायण घाट मार्ग स्थित देवचूली में बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी आज दिन शनिवार (19 अगस्त) से कथा प्रारंभ करेंगे जो 3 दिनों तक चलेगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीए जितेंद्र चौबे और नेपाल के बड़े उद्योगपति वरुण चौधरी ने पत्रकारों को बाबा के कार्यक्रम की जानकारी दी।
नेपाल में हो रही कथा के आयोजन वरुण चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम नेपाल में कराने का एक मात्र मकसद सिर्फ यही है कि नेपाल के जो लोग भारत जाकर कथा नहीं सुन सकते वे हनुमंत कथा सुन सकें, बाबा से मिल सकें। बाबा के दिव्य दरबार में नेपाल के बड़े उद्योगपति, साधु-संत और राजनेताओं की भी अच्छी उपस्थिति रहेगी।
लाखों की भीड़ लोगों के आने की उम्मीद
बाबा बागेश्वर दरबार में आयोजकों को लाखों की संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में CCTV कैमरा सहित ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी इस आयोजन को लेकर भारतीय दूतावास अपनी पूरी नजर बनाये हुए है। बाबा की कथा के लिए और बाबा की सुरक्षा को लेकर नेपाली प्रशासन से कई हाई लेवल की मीटिंग हो चुकी है।
कार्यक्रम के आयोजक वरुण चौधरी ने बताया कि जो लोग कार्यक्रम में सीधे प्रवेश नहीं कर सकते, उनके लिए सोशल मीडिया और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से कथा सुनने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दिव्य दरबार में आने के लिए लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।